Meaning of born mero in hindi
Meaning of born mero in hindi writing.
बोन मेरो क्या होता है, बोन मेरो ट्रांसप्लांट कब किया जाता है, जानिए इसमें कितना खर्च आता है?
बोन मेरो हड्डियों के बीच का एक रिक्त स्थान या टनल है जहाँ रक्त का निर्माण होता है.Meaning of born mero in hindi
दूसरे शब्दों में,यह ब्लड निर्माण हेतु एक फैक्ट्री जैसा है.
Written by Atul Modi|Published : May 21, 2022 5:24 PM IST
बोन मेरो ट्रांसप्लांट की आवश्यकता उन बीमारियों की स्थिति में पड़ती है, जिसमें किसी कारणवश ये डिफेक्टिव हो जाता है यानी जब बोन मेरो काम करना बंद कर देता है.
बोन मेरो ट्रांसप्लांट के लिए यह अतिआवश्यक है कि रोगी का बोन मेरो डोनर के बोन मेरो से मेल खाता हो. साथ ही, ह्यूमन ल्यूकोसाइट एंटीजन यानी 'एच एल ए' का मैच होना भी आवश्यक है .'एचएलए' के समान होने की संभावना अपने सगे भाई-बहन में 25 फीसदी जबकि माता-पिता में मात्र एक से तीन फीसदी होती है .जब 'एचएलए' शत-प्रतिशत मैच कर जाता है तो डॉक्टर इसके ट्रांसप्लांट की तैयारी शुरू कर देते हैं.
सारे आवश्यक जांच के बाद जिन बच्चों या रोगियों का बोन मेरो डिफेक्टिव होता है, जैसे कि थैलेसीमिया,सिकल सेल एनीमिया,ल्यूकेमिया आदि से पीड़ित रोगियों की स्थिति में